Bhajan

Saathi Humara Kon Banega lyrics Song Lyrics In Hindi English – Harjeet Singh | साथी हमारा कौन बनेगा तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा |

Saathi Humara Kon Banega lyrics Song

About Song : Saathi Humara Kon Banega Song From The Album Song . Music Lable By BBM Series. This Beautiful Song Sung By Harjeet Singh. And Music By Sarswati Audio Studio. Song Lyrics Written By Vipul. And Featuring By Harjeet Singh.

SongSaathi Humara Kon Banega (2023)
AlbumSaathi Humara Kon Banega
SingerHarjeet Singh
MusicSarswati Audio Studio
LyricsVipul
DirectorHarjeet Singh
FeateringHarjeet Singh
Music LabelBBM Series

Saathi Humara Kon Banega lyrics Song Lyrics In Hindi

साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा…..

आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये,
जिंदगी से दुखो की, विदाई हो जाये…-2
एक नजर कृपा की डालो, मानुगा अहसान,
संकट हमारा कैसे टलेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा…….

पानी हे सर से ऊपर, मुसीबत अड़ गयी हे,
आज हमको तुम्हारी, जरुरत पद गयी हे…-2
अपने हाथ से हाथ पकड़लो, मानुगा अहसान,
साथ हमारे कौन चलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा……..

तुम्हारे दर पे शायद, हमेशा धर्मी आते,
आज पापी आया हे, श्याम काहे घबराते…-2
हमने सुना हे तेरी नजर में, सब हे एक समान,
इसका पता तो आज चलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा……..

वो तेरे भकत होंगे, जिन्हे हे तुमने तारा,
बता ए मुरलीवाले, कौन सा तीर मारा…-2
भकत तुम्हारे भक्ति करते, लेते रहते नाम,
काम ती उनका करना पड़ेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा…………

पाप की गठड़ी सर पर, लाढ कर में लाया,
बोझ कुछ हल्का कर दे, उठाने ना पाया…-2
फर्ज की रह बता संजू, हो जाये कल्याण,
इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा…………

Read More Song :-

Saathi Humara Kon Banega lyrics Song official Video