Saanso Ki Mala Pe Simru Me Pi Ka Naam lyrics Song
About Song : Saanso Ki Mala Pe Simru Me Pi Ka Naam Song From The Album Song . Music Lable By OSA. This Beautiful Song Sung By Ustad Nusrat Fateh Ali Khan. And Music By Ustad Nusrat Fateh Ali Khan. Song Lyrics Written By Ustad Nusrat Fateh Ali Khan. And Featuring By Ustad Nusrat Fateh Ali Khan.
Song | Saanso Ki Mala Pe Simru Me Pi Ka Naam |
Album | Saanso Ki Mala Pe Simru Me Pi Ka Naam |
Singer | Ustad Nusrat Fateh Ali Khan |
Music | Ustad Nusrat Fateh Ali Khan |
Lyrics | Ustad Nusrat Fateh Ali Khan |
Director | Ustad Nusrat Fateh Ali Khan |
Featering | Ustad Nusrat Fateh Ali Khan |
Music Label | OSA |
Saanso Ki Mala Pe Simru Me Pi Ka Naam Song Lyrics In Hindi
आ पिया इन नैनन में, मैं पलक डांप तोहे लूं
ना मैं देखूं गैर को, ना मैं तोहे देखन दूं
काजर डारूं किरकरा सुरमा दिया न जाए
जिन नैनन में पिया बसे भला दूजा कौन समाए
नील गगन से भी परे सैयां जी का गाम
दर्शन जल की कामना पत रखियो हे राम!
अब क़िस्मत के हाथ है इस बंधन की लाज
मैंने तो मन लिख दिया सांवरिया के नाम
जाने कौन से भेष में सांवरिया मिल जाए
झुक-झुक कर संसार में सबको करूं सलाम
वह चातर है कामिनी वह है सुंदर नार
जिस पगली ने कर लिया साजन का मन राम
जब से राधा श्याम के नैन हुए हैं चार
श्याम बने हैं राधिका, राधा बन गई श्याम
सांसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
सांसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
अपने मन की मैं जानू और पी के मन की राम
सांसों की माला पे..
सांसों की माला पे..
सांसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
यही मेरी बंदगी है यही मेरी पूजा है
सांसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
इक का साजन मंदिर में
और इक का प्रीतम मस्जिद में, पर मैं
सासों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
हम और नहीं कछु काम के
मतवारे पी के नाम के
सासों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
सजनी पाती तब लिखूं जो प्रीतम हो परदेस
तन में मन में पिया बसे अब भेजूं किसे संदेस
सांसो की माला पे सिमरु मैं पी का नाम
हर-हर में है हर बसे
(इसमें, उसमें, तुझ में, मुझ में)
हर-हर में है हर बसे, हर-हर को हर की आस
हर को हर हर ढूंढ फिरी, और हर है मेरे पास
सांसो की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी बन गया एक ही रूप
प्रेम की माला जपते जपते आप बनी में श्याम
सांसों की माला ……
प्रीतम का कुछ दोष नहीं है
प्रीतम का कुछ दोष नहीं है वह तो है निर्दोष
अपने आपसे बातें करके हो गई मैं बदनाम
सांसों की माला ……
प्रेम प्याला जब से पिया है
प्रेम प्याला जब से पिया है जी का है यह हाल
अंगारों पे नींद आ जाए कांटो पे आराम!
सांसों की माला ……
जीवन का सिंगार है प्रीतम
जीवन का सिंगार है प्रीतम मांग का है सिंदूर
प्रीतम की नजरों से गिर कर जीना है किस काम
सांसो की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
सिमरूं मैं पी का नाम
सिमरूं मैं पी का नाम
Read More Lyrics :-
- Heri Sakhi Mangal Gao Ri Song Lyrics In Hindi English
- Teri Ashiqui Ne Mara 2.0 Song Lyrics In Hindi English
- Saiyaan Song Lyrics In Hindi English
- Mein Tenu Pyar Karda Ha Song Lyrics In Hindi English
- Bairiya Song Lyrics In Hindi English